Thursday , November 28 2024
सपा पर दंगा आरोप, इन्द्रेश कुमार संभल दंगे, सपा चुनावी हार, यूपी सांप्रदायिक झड़प, समाजवादी पार्टी विवाद, SP accused of riots, Indresh Kumar Sambhal riots, SP election defeat riots, Communal clashes UP, Samajwadi Party controversy, यूपी दंगा खबर, सपा पर आरोप, आरएसएस नेता बयान, संभल हिंसा अपडेट, राजनीतिक बयानबाजी, UP riots news, SP accused by RSS, Indresh Kumar statement, Sambhal violence update, Political controversy,
इन्द्रेश कुमार

“सपा ने चुनावी हार के बाद संभल में दंगे करवाए: RSS नेता इन्द्रेश कुमार का आरोप”

बरेली: आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुए दंगों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि सपा ने अपनी चुनावी हार को स्वीकार नहीं किया और अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए दंगे भड़काए।

इन्द्रेश कुमार ने कहा, “सपा अपनी हार को पचा नहीं पाई और अपने नेताओं को भड़काकर 5-10 मुसलमानों की जान ले ली। अगर चुनाव हार गए थे तो शांति से जी सकते थे। सपा ने छल और कपट का सहारा लिया है।”

उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने सपा को नकार दिया है, लेकिन पार्टी ने अपनी हार से सबक लेने के बजाय सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की।

दंगों की पृष्ठभूमि:
संभल में हाल ही में सांप्रदायिक झड़पों की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें कई लोग घायल हुए और बड़ी संपत्ति को नुकसान हुआ। इस घटना के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।

सपा की प्रतिक्रिया:
हालांकि, इस पर सपा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी ने पहले भी ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com