“IPL मेगा ऑक्शन के आखिरी राउंड में डेविड वॉर्नर, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रहे। वहीं, RCB ने देवदत्त पडिक्कल को 2 करोड़ में खरीदा।”
जेद्दाह: IPL 2024 मेगा ऑक्शन का आखिरी राउंड कई चौंकाने वाले नतीजों के साथ समाप्त हुआ। बड़े नामों की सूची में डेविड वॉर्नर, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और सिकंदर रजा को कोई भी टीम खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिससे ये खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।
देवदत्त पडिक्कल को पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद फाइनल राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2 करोड़ में खरीदा। अंजिक्य रहाणे और ग्लेन फिलिप्स को भी देर से खरीददार मिले।
खरीदे गए प्रमुख खिलाड़ी:
- अंजिक्य रहाणे: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1.5 करोड़ में खरीदा।
- ग्लेन फिलिप्स: गुजरात टाइटंस (GT) ने 2 करोड़ में खरीदा।
- मोईन अली: KKR ने 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।
- उमरान मलिक: तेज गेंदबाज उमरान मलिक को KKR ने 75 लाख में खरीदा।
- ईशान मलिंगा: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1.20 करोड़ में खरीदा।
बड़े नाम रहे अनसोल्ड:
इस ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, सिकंदर रजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का अनसोल्ड रहना फैंस और विशेषज्ञों के लिए हैरान करने वाला रहा।
नीलामी की प्रमुख बातें:
- ऑक्शन का फाइनल राउंड अपेक्षाकृत धीमा रहा।
- कई युवा और नए खिलाड़ियों को मौका मिला।
- अनुभव के बावजूद कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला।
खेल जगत की ताजा खबरों और IPL 2024 के हर अपडेट के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। IPL के बड़े खिलाड़ियों की नीलामी, मैच अपडेट और खास रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal