मुंबई। आमिर खान की 23 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही फिल्म दंगल को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को यू सार्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि हर कोई इस फिल्म को देख सकता है।
हरियाणा के भवानी जिले के रहने वाले पहलवान महावीर फोगट और उनकी बेटियों की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को आमिर खान की कंपनी ने बनाया है और नितेश तिवारी इसके निर्देशक हैं, जिनकी आमिर के साथ ये पहली फिल्म है।
इस फिल्म में महावीर फोगट का किरदार निभाने के लिए आमिर ने 95 किलो तक अपना वजन बढ़ाया था और फिर 55 किलो तक कम किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal