Friday , December 13 2024
डेविड मिलर आक्रामक बल्लेबाजी, डेविड मिलर छक्के, पाकिस्तान साउथ अफ्रीका डरबन, आईपीएल 2024 डेविड मिलर, क्रिकेट में धुआंधार पारी, David Miller aggressive batting, David Miller sixes, Pakistan South Africa Durban, IPL 2024 David Miller, explosive innings in cricket, David Miller IPL,
डरबन में डेविड मिलर ने मचाया धमाल

डरबन: डेविड ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाई आंधी,तीन छक्कों में बदला मैच का रुख

डरबन। पाकिस्तानी टीम के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत डरबन के किंग्समीड मैदान पर 10 दिसंबर को हुई। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपनी आक्रामक बैटिंग से सभी को चौंका दिया। चौथे नंबर पर उतरने वाले मिलर ने महज 40 गेंदों पर 82 रन बनाए। उनकी इस धुआंधार पारी में चार चौके और आठ छक्के शामिल थे। खासकर तब जब साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाज सिर्फ 28 रन पर आउट हो गए थे, मिलर ने शानदार बैटिंग कर टीम की स्थिति को बदल दिया।

मिलर ने 10वें ओवर में पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद को निशाना बनाते हुए लगातार तीन छक्के मारे। पहली बॉल पर डीप स्क्वैयर लेग के ऊपर से छक्का, चौथी बॉल पर दूसरा छक्का और फिर पांचवीं बॉल पर तीसरा छक्का मैदान के बाहर भेजा। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

डेविड मिलर आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें सात गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था, जबकि लखनऊ ने उन्हें 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल के पिछले 12 सीजन में मिलर ने 130 मैचों में लगभग तीन हजार रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com