Thursday , November 28 2024
अफगानिस्तान भूकंप, जम्मू-कश्मीर भूकंप, हिमालय क्षेत्र झटके, ताजिकिस्तान भूकंप केंद्र, नागालैंड भूकंप, भूकंप आज, भारत में भूकंप, Afghanistan earthquake, Jammu-Kashmir tremors, Himalayan region earthquake, Tajikistan earthquake epicenter, Nagaland earthquake, earthquake today, earthquake in India, अफगानिस्तान भूकंप खबर, जम्मू-कश्मीर झटका, नागालैंड भूकंप तीव्रता, हिमालय भूकंप प्रभाव, Afghanistan earthquake news, Jammu-Kashmir tremors, Nagaland earthquake magnitude, Himalayan earthquake impact,
हिमालय भूकंप प्रभाव

हिमालय क्षेत्र में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था केंद्र

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में गुरुवार शाम 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र पर था। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर समेत हिमालय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप शाम 4:19 बजे आया, जिसने कुछ समय के लिए लोगों को सतर्क कर दिया। हालांकि, किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

इसके पहले, सुबह 7:22 बजे नागालैंड के किफिरे इलाके में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। दोनों भूकंप की घटनाओं में अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार, हिमालय क्षेत्र भूकंपीय रूप से संवेदनशील है। अफगानिस्तान और जम्मू-कश्मीर में बार-बार आने वाले झटके इस क्षेत्र की भौगोलिक अस्थिरता को दिखाते हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और आपातकालीन उपायों के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com