नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के CM अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई अब चुनाव चिह्न को लेकर शुरू हो गई है। इस सिलसिले में मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह और जयाप्रदा के साथ चुनाव आयोग पहुंचे। माना जा रहा है मुलायम चुनाव आयोग के सामने पार्टी और अपने पार्टी सिम्बल ‘साइकिल’ को लेकर दावा करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ अखिलेश खेमे ने भी चुनाव चिह्न और पार्टी पर दावा करने के लिए चुनाव आयोग से मिलने का वक्त मांगा है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में मुलाकात के लिए रामगोपाल यादव को मंगलवार सुबह 11 बजे का समय दिया है।
इस मामलें में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा, ‘पार्टी में चुनाव चिह्न को लेकर विवाद होने की स्थिति में चुनाव चिह्न किसी भी खेमे को न मिलकर ‘साइकिल’ फ्रीज किया सकता है।’
उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को फैसला लेने में 5 महीने का वक्त लग सकता है और चुनावों के मद्देनजर आयोग दोनों खेमों को अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित कर सकता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal