सिलीगुडी। साहुडांगीहाट स्थित साउथ कॉलोनी में गुरूवार को फंदे से झुलता एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त माया दास (55) के रुप में की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि माया दास अपने बेटे एवं बहू के साथ यहां किराये के मकान में रहती थी। दो दिन पहले बेटे एवं बहू कूचबिहार अपने माइके गयी थी । घर में वह अकेली रहती थी।
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार उसकी बहू के साथ अक्सर उसका विवाद होता रहता था । पारिवारिक कलह की वजह से फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली।
वहीं एनजेपी थाना प्रभारी दिपांजन दास ने बताया कि माया दास अपने बेटे और बहू के साथ साउथ कॉलोनी में अपने बेटे धीरज कुमार सिन्हा के साथ रह्ती थी।
गुरुवार को घर में जब कोई नही था उस समय स्थानीय लोगों ने महिला को घर में बने बाथरुम मे फंदे से लटका देखा । थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह आत्मह्त्या का मामला लग रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal