अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज में शनिवार को एक परिवार के मुस्लिम रीति रिवाज वाले कार्यक्रम में शिरकत करने गए 11 साल के बालक की हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। बालक के चेहरा समेत शरीर करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। करंट लगने से घायल बालक बेहोश हो गया।जिसके बाद आनन फानन में बालक को परिजन फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल लेकर गए। जहां घायल बालक का इलाज किया गया।
YOU MAY ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी के आवास में गौ माता ने दिया ‘दीपज्योति’ को जन्म
घायल बालक सैफगंज वार्ड संख्या सात के रहने वाले मो.शमीम का ग्यारह साल का पुत्र मो.अहसान है।मामले को लेकर पीड़ित बालक के पिता ने फारबिसगंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित बालक के पिता मो.शमीम ने बताया कि पड़ोस में ही एक परिवार में अकीका का कार्यक्रम हो रहा था।जहां गाना बजाना हो रहा था।उसी कार्यक्रम को देखने के लिए अहसान वहां गया हुआ था।दरवाजे पर टेंट वाला काम कर रहा था और घर वालों के मनाही के बावजूद टीन के छत पर टेंट वाला बालक को चढ़ा दिया।फलस्वरूप छत के ऊपर से गए हाई वोल्टेज बिजली के तार के चपेट में बालक आ गया और करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया।पीड़ित परिजनों ने फारबिसगंज थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal