मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का कहा है। मैच में भारत की टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 304 रन बनाए।
अंबाती रायुडू जहां 97 गेंद पर 100 रन बनाने के बाद रिटायर हो गए। वहीं शिखर धवन ने 63,युवराज सिंह ने 56 और कप्तान धोनी ने नाबाद 68 रन बनाए। कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच में खेल रहे धोनी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, अपनी 68 रन की पारी में उन्होंने 40 गेंदों का सामना कर 8 चौके और दो छक्के लगाए।
धोनी को कप्तानी करते हुए देखने के लिए अधिक से अधिक लोग पहुंचे, इसलिए क्रिकेट प्रशंसकों को यह मैच देखने के लिए फ्री में एंट्री दी गई है।
इंग्लैंड के लिए डेविड विली और जैक बॉल ने दो-दो विकेट लिए।