इटावा। जनपद में थाना चौबिया, थाना बसरेहर और क्राइम ब्रांच टीम की संयुक्त रुप से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से थाना प्रभारी चौबिया बैचन सिंह और पुलिस की गोलीबारी में एक बदमाश भी घायल हाे गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस, चाकू, बाइक और नकदी बरामद की है।
यह भी पढ़ें: हमारा सपना है हर डिवाइस में हो भारत निर्मित चिप : प्रधानमंत्री
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना चौबिया और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से रैपुरा ईंट भट्टा के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई को तीन व्यक्ति अवैध असलाह के साथ मुहांसी गांव की मोड़ पर खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुहांसी मोड़ पर पहुंचे तो उक्त व्यक्तियों के द्वारा ग्राम भदियापुर की ओर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद थाना बसरेहर पुलिस को फोन के द्वारा बदमाशों को भादियापुर की ओर से घेरने के लिए कहा गया। इस पर भदियापुर चौराहे पर स्वयं को पुलिस टीमों से घिरता देख बदमाशाें ने पुलिस टीम पर तीन फायर किए। इस दाैरान एक गोली थाना प्रभारी चौबिया बैचन सिंह के बाएं हाथ में गोली लगी और वह घायल हाे गए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई तो एक गोली बदमाश इरफान पुत्र जैनुद्दीन के दाहिने पैर में जा लगी, जिसे घायल अवस्था में एक तमंचा, दो खोखा और छह जिंदा कारतूस सहित अपने दो अन्य साथियों के साथ भदियापुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश इरफान को उपचार के लिए सीएचसी बसरेहर में भर्ती करवाया गया। गिरफ्तार बदमाशों में अभय और शमशाद ने वारदाताें से सम्बंधित जानकारियां मिली हैं।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, ग्यारह जिंदा व तीन खोखा कारतूस, एक अवैध चाकू, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक मोपेड लूटी हुई, चार मोबाइल, एक फर्जी नंबर प्लेट और नकदी बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुनसान इलाकों में निकल रहे राहगीरों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया करते हैं। तीनों बहुत ही शातिर लुटेरे हैं और इससे पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal