अयोध्या। खडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता बुधवार को भेजी गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा है। इस दौरान पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: हमारा सपना है हर डिवाइस में हो भारत निर्मित चिप : प्रधानमंत्री
पीड़िता के परिवार की बीते दिनों मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात हुई थी। मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया था। साथ ही आर्थिक सहायता करने का भी आश्वासन दिया था। स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी तो तुरंत पूरा किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal