Friday , December 13 2024
आबकारी विभाग का शिकंजा

लखनऊ में खुले में शराब पीने वालों पर आबकारी विभाग का शिकंजा, तीन के खिलाफ केस दर्ज

लखनऊ। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशन में जनपद में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।

आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने देर रात तक शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की।

गोमतीनगर क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक ऋचा सिंह (सेक्टर 2), राहुल सिंह (सेक्टर 11) और विवेक सिंह (सेक्टर 5) की टीम ने ग्वारी चौराहे, लक्ष्मी मार्केट और न्यू सदर तहसील रोड पर सड़कों पर शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई की।

इसी तरह, शिखर मल्ल (सेक्टर 6) और अभिषेक सिंह (सेक्टर 2) की टीम ने थाना मड़ियांव और शैरपुर क्षेत्र में भिटौली चुंगी, महर्षि नगर, आईआईएम रोड और छठामील इलाके में पैदल गश्त कर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की।

थाना हजरतगंज के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक कीर्ति प्रकाश पांडेय (सेक्टर 1) और अरविंद बघेल (सेक्टर 4) की टीम ने परिवर्तन चौक, चाइना बाजार, लालबाग और नगर निगम कार्यालय के आसपास शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा।

चारबाग क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक (सेक्टर 8) और आबकारी निरीक्षक (सेक्टर 3) की टीम ने चारबाग स्टेशन, मोहन होटल रोड, सुदर्शन सिनेमा और टेम्पो स्टैंड पर पैदल गश्त कर अभियान चलाया।

अभियान के दौरान कुल तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जबकि कई अन्य को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की गतिविधियों की पुनरावृत्ति हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी विभाग का यह अभियान खुले में शराब पीने पर रोक लगाने और जनसामान्य को शांति का माहौल प्रदान करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com