लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित किया।
रैली में भारी भीड़ को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, तब भी हिंदुस्तान के किसी कोने में ऐसा विराट दृश्य देखने को नहीं मिला। पीएम मोदी इस रैली में भारी भीड़ देखकर काफी अभिभूत थे।
प्रधानमंत्री ने मंच से जनता का कई बार आभार व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि केवल हम ही उत्तर प्रदेश की चिंता करते हैं। अब यहां पर परिवर्तन को आधा अधूरा मत करना,पूरा करना।
नरेन्द्र मोदी ने जनता से यूपी में किसी भी कीमत पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाने की बात को भी रखा। उन्होंने कहा कि देश में 30 साल के बाद ऐसी सरकार मिली है जिसका हाई कमान सवा सौ करोड़ की जनता के पास है। मोदी ने कहा, यूपी में हमको अवसर दीजिए हम आपको सुख-चैन से रहने का माहौल देंगे। हम गुंडागर्दी खत्म करके रहेगें। अब आप भारी बहुमत के साथ सरकार बनाए ताकि उत्तर प्रदेश के भाग्य बदलने में कोई रुकावट ना आए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल हम ही उत्तर प्रदेश की चिंता करते हैं। अब यहां पर परिवर्तन को आधा अधूरा मत करना,पूरा करना। यहां पर एक दल अपने बेटे को स्थापित करने के लिए पिछले 15 वर्ष से कोशिश कर रहा है लेकिन दाल नहीं गल रही है। एक दल ऐसा है कि उसके पेट में जब तब चूहा कूदने लगता है। अभी दो दिन पहले आर्थिक कारोबार के लिए ‘भीम’ नाम का एक एप लॉन्च किया, इसके लिए भी कुछ लोगों के पेट में चुहा कूदने लगा।।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो दल ऐसे है कि उनको लोग उत्तर तथा दक्षिण कहते हैं, लेकिन भाजपा की बात आने पर सब एक हो जाते हैं। मैं कहता हूं कि देश से भ्रष्टाचार को हटाओ, काला धन हटाओ तो वो कहते हैं कि मोदी हटाओ। एक दल और दल पूरी ताकत परिवार के भविष्य को बचाने में लगा है। सपा और बसपा किसी भी मुद्दे पर एक नहीं है,लेकिन मोदी के मुद्दे पर सपा-बसपा एक हो गए हैं। इस देश से भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। कालाधन खत्म होना चाहिए कि नहीं। सिर्फ बीजेपी है, जिसे उत्तर प्रदेश को बचाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा प्रदेश और देश की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। विकास में राजनीति होती है तो विकास रुक जाता है। इस तरह से जनता पिछड़ती चली जाती है। हम यह बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि कोई भी विकास में राजनीति करे। अगर केंद्र का पैसा सही रूप में खर्च हुआ होता तो यूपी आज कहां से कहां पहुंच गया होता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने ‘भीम’ एप बनाया क्योंकि बाबा साहेब की आर्थिक नीतियां ठीक थी। रुपया क्या होता है बाबा साहब ने निबंध लिखा था। बाबा साहब ने बैंकिंग,आर्थिक कारोबार के बारे में लिखा था। हमको उनके लेख से प्रेरणा मिली और हमने काफी काम किया।
उत्तर प्रदेश के हालात तो ऐसे हैं कि बेटियों के लिए माता-पिता को चिंता करनी पड़ती है। अब यहां पर भी ऐसा परिवर्तन करना कि देखते ही देखते यूपी बदल जाए। केवल हम ही उत्तर प्रदेश की चिंता करते हैं। परिवर्तन को आधा अधूरा मत करना,पूरा करना।
भाजपा की परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में स्थिर सरकार बनाने पर बल दिया। विकास पर राजनीति पर उन्होंने जमकर प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हवा का रुख क्या है, यह साफ़ साफ नजर आ रहा है। आज 14 साल बाद भी बीजेपी की सरकार को याद करते हैं और वर्तमान सरकार के साथ तुलना करते हैं। जो लोग यूपी चुनाव का हिसाब-किताब लगा रहे हैं, यह रैली देखने के बाद उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।