रुद्रपुर । आदर्श कालोनी में एक व्यापारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें कुछ लोगों पर फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आदर्श कालोनी स्थित विधयक राजकुमार ठुकराल के पड़ोस में रहने वाला राकेश उर्फ रिंकू अग्रवाल पुत्र भूपेन्द्र अग्रवाल गोल मार्केट स्थित बाबा जनरल स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। बीती रात वह दुकान बंद कर अपने घर आ गये। परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो गये।
शनिवार सुबह रिंकू अपने कमरे का दरवाज बंद कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज से परिजनो में हड़कम्प मच गया। परिवार के सभी लोगों ने रिंकू के कमरे की ओर दौड़ लगाई जहां उन्होंने आवाज के साथ दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला।
लोगों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अन्दर देखा तो रिंकू मर चुका था। रिंकू को मृत अवस्था में देखकर परिजनो के होश उड़ गये। उक्त मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
सूचना मिलने पर एसएसपी सैंथिल अबुदई, एएसपी देवेन्द्र सिंह पींचा, क्राईम एएसपी टीडी वैला, कोतवाल नित्यानंद पंत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां उनको सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है, जिसमें दो लोगों के नाम दिये गये हैं। एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं परिजनो ने शीघ्र ही मामले की जांच कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal