कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन में रहने वाले भानू प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार की रात खाना-पीना खाने के बाद पूरा परिवार अपने कमरे में सो रहे थे। तभी शातिर चोर कमरे में दाखिल हुए और नशीला स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया और पूरे घर में घूम कर चोरी की।
चोरों ने अलमारी की तिजोरी से 5लाख रुपये के जेवरात, 2लाख की नकदी पार कर ली। सुबह होश में आने के बाद परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।