लखनऊ। नगराम क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे किसान को घायल कर 24 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद दोनों बदमाश आराम से फरार हो गए।
किसान को लहूलुहान देख राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए किसान को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, नगराम के सल्लाही खेड़ा मजरा करोरा निवासी किसान राम सजीवन मंगलवार की दोपहर करोरा स्थित बैंक ऑफ इण्डिया गये थे।
रामसजीवन के मुताबिक बैंक से वह 24 हजार रुपये निकालकर वह साइकिल से घर जा रहा था। करोरा से सल्लीखेड़ा ग्राम के बीच स्थित तालाब के पास राम सजीवन साइकिल खड़ीकर लघुशंका करने लगा।
इसी बीच वहां पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने हरदोईया का रास्ता किसान से पूछने लगे। किसान कुछ समझ पाता तब तक एक बदमाश ने किसान की गर्दन पकड़ ली और दूसरा किसान की जेब से रुपये निकालने लगा।
किसान ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर पर चाकू मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। किसान को गंभीर देख बदमाशों ने उससे 24 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया और बाइक से भाग निकले।
किसान से लूट की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद किसान को अस्पताल में भर्ती कराया और किसान की तहरीर पर केस दर्जकर लिया है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।