Monday , April 21 2025
मऊ में फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मचारी से ठगे गए 4.53 लाख रुपये साइबर थाना टीम ने सुरक्षित वापस कराए।

फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मी से ठगे 4.53 लाख रुपये, साइबर पुलिस ने रकम वापस कराई

मऊ। साइबर अपराध के खिलाफ जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनकर एक रिटायर्ड कर्मचारी से ठगे गए 4,53,000 रुपये साइबर क्राइम थाना, मऊ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में वापस कराए।

पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में साइबर पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को ट्रेजरी ऑफिसर बताकर एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को झांसे में लेकर उसके खाते से ₹4,53,000 की ठगी कर ली थी। इस मामले में साइबर क्राइम थाना मऊ ने मुकदमा संख्या 42/2024 धारा 318(4), 319(2) BNS व 66 C IT ACT के तहत प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की।

त्वरित कार्रवाई में मिली सफलता
साइबर थाना मऊ की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और बैंकिंग नेटवर्क के माध्यम से ठगी की गई पूरी रकम को सुरक्षित रिकवर कर वादी के खाते में वापस जमा कराया।


⚠️ सावधानी और जागरूकता सुझाव:

  • किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
  • अपने पासवर्ड, पिन, ओटीपी या बायोमेट्रिक जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
  • केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
  • फ़र्ज़ी सोशल मीडिया प्रोफाइल से सतर्क रहें।
  • फोन या कंप्यूटर की मरम्मत/बिक्री से पहले डेटा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।
  • आपत्तिजनक सामग्री की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट करें।

शिकायत कैसे करें:

  • साइबर क्राइम की शिकायत के लिए नजदीकी साइबर थाना जाएं।
  • ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें: https://www.cybercrime.gov.in
  • साइबर हेल्पलाइन नंबर: 1930 पर संपर्क करें।

साइबर थाना टीम में शामिल अधिकारी:

  • प्रभारी निरीक्षक: हरेंद्र यादव
  • आरक्षी: अर्विंद प्रताप मिश्रा
  • आरक्षी: शशिकांतमणि त्रिपाठी
  • आरक्षी: अनूप यादव

साइबर अपराध से सतर्क रहने की सलाह देते हुए जनपद पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सतर्कता और जागरूकता से ही ठगी से बचा जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com