लखनऊ। सड़क सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रदेश के 17 जिलों में ITMS (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के ज़रिए वाहनों की जांच और निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश के दुर्घटना बहुल 20 जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन जिलों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सख्त कार्रवाई का फैसला लिया गया है।
10 जिलों में चालान की संख्या में आई कमी
परिवहन विभाग के अनुसार, 20 में से 10 ऐसे जिले चिन्हित किए गए हैं, जहां चालान की संख्या में कमी आई है। इस पर विशेष निगरानी रखते हुए हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी।
Read it also : लखनऊ: LDA डाकघर शाखा से रेलकर्मी के खाते से 40 लाख रुपये गायब, जांच शुरू
ट्रैफिक नियमों पर सख्त कार्रवाई जारी
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग की टीम मिलकर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। चालान के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
जांच और निगरानी में तेजी
परिवहन और पुलिस विभाग की टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि दुर्घटना संभावित इलाकों में जांच और निगरानी बढ़ाई जाए। नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो और दोहराव पर अतिरिक्त सजा दी जाए।
स्मार्ट सिटी में भी होगी कड़ी निगरानी
प्रदेश के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल शहरों में ITMS सिस्टम की मदद से वाहनों की जांच और निगरानी में इजाफा किया जाएगा। कैमरों की मदद से रियल टाइम ट्रैकिंग की जाएगी ताकि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
हर सप्ताह निगरानी और समीक्षा
20 दुर्घटना बहुल जिलों में 10 जिलों की हर सप्ताह गहन समीक्षा की जाएगी। यदि नियम उल्लंघन के मामलों में गिरावट नहीं दिखती तो अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी।
सरकार का स्पष्ट संदेश है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षित सड़कें तभी संभव हैं, जब हर वाहन चालक नियमों का पालन करे।