लखनऊ, 21 अप्रैल। राजधानी लखनऊ स्थित एलडीए कॉलोनी डाकघर शाखा से एक रेलकर्मी के खाते से 40 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल वित्तीय गड़बड़ी के बाद डाक विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, डाकघर शाखा में कार्यरत कुछ कर्मियों की ID का गलत इस्तेमाल कर इस ट्रांजेक्शन को अंजाम दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जबकि 5 कर्मचारी फिलहाल संदेह के घेरे में हैं।
Read It Also :- राम सनेही घाट बना निवेश का नया केंद्र, दिग्गज कंपनियों का बढ़ा रुझान
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि पीड़ित रेलकर्मी का खाता LDA कॉलोनी स्थित पोस्ट ऑफिस शाखा में है। बीते दिनों खाते से अचानक बड़ी रकम की निकासी सामने आई, जिसकी जानकारी मिलते ही विभाग ने तत्काल प्राथमिक जांच शुरू की।
जांच में यह बात सामने आई कि ट्रांजेक्शन में कर्मियों की सरकारी ID का उपयोग हुआ है, जिससे फर्जीवाड़े की आशंका और भी गहराती जा रही है।
जांच समिति सक्रिय, जल्द होगा खुलासा
डाक विभाग की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है। 5 कर्मचारी जांच के घेरे में हैं और उनकी भूमिका की गहनता से समीक्षा की जा रही है।
जांच अधिकारी यह पता लगाने में लगे हैं कि रुपये गायब होने के पीछे तकनीकी चूक है या फिर कोई संगठित साजिश।
डाक विभाग का बयान:
सूत्रों के अनुसार, डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिन कर्मियों की ID का इस्तेमाल हुआ है, उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो आपराधिक मुकदमा भी दर्ज होगा।