Monday , April 21 2025
.

राम सनेही घाट बना निवेश का नया केंद्र, दिग्गज कंपनियों का बढ़ा रुझान

लखनऊ/बाराबंकी, 21 अप्रैल। राम सनेही घाट औद्योगिक क्षेत्र निवेश के क्षेत्र में अब उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मजबूत कानून व्यवस्था, पारदर्शी औद्योगिक नीति और निवेशकों के अनुकूल वातावरण के चलते देश की बड़ी कंपनियों ने राम सनेही घाट को अपना डेस्टिनेशन बनाना शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDC) को मिली प्रस्तावित परियोजनाओं के अनुसार, हैंडलूम, एग्री बिजनेस, सीमेंट, बॉटलिंग, टेलीकॉम और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों की कई कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखाई है। इससे प्रदेश के तकनीकी युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे।

एग्री बिजनेस को मिलेगी रफ्तार

गणपति एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड ने 102 करोड़ रुपये के निवेश के साथ चावल भूसी तेल निष्कर्षण और रिफाइनरी परियोजना की योजना बनाई है। इस परियोजना के लिए कंपनी ने 25 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की रुचि दिखाई है। आईआईए अयोध्या मंडल अध्यक्ष प्रमित कुमार सिंह के अनुसार, यह परियोजना हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करेगी।


विनिर्माण संयंत्रों से मिलेगा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार

  • त्रिवेणी आलमारी प्राइवेट लिमिटेड 40 एकड़ भूमि पर 250 करोड़ की लागत से आधुनिक आलमारी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। इससे 1000 प्रत्यक्ष और 6000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
  • सिंघानिया सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड भी 200 करोड़ के निवेश से सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाएगी।
  • आर.के. हैंडलूम एसेसरीज प्राइवेट लिमिटेड ने स्टॉल, स्कार्फ व गारमेंट्स निर्माण के लिए 30,000 वर्ग मीटर भूमि की मांग की है।

बॉटलिंग प्लांट व डिस्टिलरी भी प्रस्तावित

  • शालीमार ग्रुप की दो कंपनियां 25-25 एकड़ में टेलीकॉम प्रोजेक्ट और बॉटलिंग प्लांट लगाएंगी, जिससे कुल मिलाकर 450 प्रत्यक्ष और 2000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
  • राजस्थान लिकर लिमिटेड 400 करोड़ के निवेश से 200 केएलपीडी क्षमता की अनाज आधारित डिस्टिलरी और बॉटलिंग प्लांट स्थापित करेगी, जिससे 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम योगी की नीति से निवेशकों का विश्वास बढ़ा

औद्योगिक विकास विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में निवेश की मूल वजह है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्योगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, मजबूत कानून व्यवस्था और सरल भूमि आवंटन प्रणाली। इससे कंपनियों को विश्वास मिला है कि उत्तर प्रदेश व्यापार के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बन चुका है।


तकनीकी युवाओं को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार का फोकस युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस वर्ष टेक्निकल एजुकेशन प्राप्त युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरी के अवसर राम सनेही घाट जैसे औद्योगिक हब से मिलेंगे।


आईआईए की राय:

आईआईए के अनुसार, “मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक ऊंचाई की ओर अग्रसर है। हर युवा को अब आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और राज्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाएगा।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com