21वें फीफा विश्व कप के नॉकआउट राउंड में मेजबान रूस का सामना लुज्निकी स्टेडियम में स्पेन के साथ हुआ।
इस रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट के जरिए मैच का रिजल्ट सामने आया और इसमें मेजबान रूस ने स्पेन को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। रूस के अकिनफीव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
स्पेन को पहले हाफ की 12वें मिनट में बढ़त हासिल हुई। दरअसल रूस के खिलाड़ी इग्नाशेविच की पैर से गेंद टकराकर रूस गोल पोस्ट में घुस गई और स्पेन को बिना कोई मेहनत किए ही एक गोल उनके खाते में आ गया।
रुस के डेजुबा ने पहले हाफ के 42वें मिनट में गोल कर अपनी टीम का स्कोर बराबर कर दिया। रूस को स्पेन के खिलाफ पेनल्टी मिला था और इसका पूरा फायदा डेजुबा ने उठाया और बिना कोई गलती किए गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया।
पहले हाफ तक दोनों टीमों का स्कोर एक-एक की बराबरी पर रहा। इसके बाद दूसरे हाफ यानी का भी खेल खत्म हो गया लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।
बाद में चार मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया लेकिन दोनों टीम इस दौरान भी गोल नहीं कर सके।
फुट टाइम के बाद दोनों टीमों को 30 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया गया लेकिन दोनों ही टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हो पाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal