पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद क्रोएशिया में मानो जज्बात का सैलाब उमड़ पड़ा. कहीं आंसू छलके, तो कहीं ठहाके बिखरे. कहीं पटाखे छूटे तो कहीं नारों के शोर से आसमान गूंज उठा.
सरकारी एचआरटी टीवी के कमेंटेटर ड्रागो कोसिच खुशी से चीखते हुए बोले,‘क्रोएशिया विश्व कप फाइनल में. शानदार. सबसे बड़ा चमत्कार रूस में.’
जगरेब के मुख्य चौक पर भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फुटबॉलप्रेमी उमड़ पड़े. क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लूका मोडरिच ने कहा,‘हम गौरवान्वित और खुश हैं. हम यहां नहीं रुकेंगे’
विजयी गोल करने वाले मांडजुकिक ने कहा,‘महान टीमें ही इंग्लैंड के खिलाफ एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर सकती हैं, हम शेरों की तरह खेले.’
सड़कों पर क्रोएशिया के ध्वज के लाल, सफेद और नीले रंग लपेटे लोगों का समूह खुशी में नाचता और गाता नजर आया. अपने दोस्तों के साथ जश्न में सराबोर फ्रान कूलिच ने कहा ,‘यह जज्बात से भरी शाम है, हमारे लिए यह बहुत बड़ी जीत है.’
कैफे और होटलों में वेटरों, कर्मचारियों, टीवी कमेंटेटरों और अस्पतालों में नर्सों ने भी लाल और सफेद जर्सी पहन रखी थी. कुछ दुकानें जल्दी बंद हो गईं, ताकि स्टाफ मैच देख सके.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal