मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
हरियाणवी पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों- गीता व बबीता के जीवन पर आधारित ‘दंगल’ ने आमिर खान की ही फिल्म ‘पीके’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ के भी रिकार्ड तोड दिए हैं।
इस फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, दंगल ने रविवार तक 345.3 करोड रपये भारत में बॉक्स ऑफिस पर का संग्रह किया है।आमिर ने एक बयान में कहा, ‘‘ दंगल पर प्रतिक्रिया देखकर मेरा दिल भर आया है। इतनी जज्बाती और जोश भरी प्रतिक्रिया मुझे शायद ही कभी पहले मिली हो।
हमारी फिल्म को इस तरह अपनाने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। एक आर्टिस्ट के लिए इससे बडी हौसला अफजाई नहीं हो सकती। आप सभी को बहुत -बहुत शुक्रिया।
नीतेश सर, आपका बहुत -बहुत शुक्रिया, धन्यवाद।” इस फिल्म ने रविवार को 14.33 करोड रपये का संग्रह किया जो किसी भी फिल्म के 17वें दिन का सबसे बडा संग्रह है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal