अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने पूर्व कांग्रेस विधायक भावसिंह राठौर के पुत्र किशोरसिंह राठौर को पार्टी में इस्तेमाल किया जाने वाला मादक पदार्थ मेथमफेटामाइन तैयार करने के लिए 270 करोड रुपये के कच्चे माल की आपूर्ति करने में उसकी कथित संलिप्तता के लिए आज गिरफ्तार किया।
किशोरसिंह तब से ही फरार था जब उसका नाम अप्रैल 2016 में भंडाफोड हुए मादक पदार्थ रैकेट के सरगना तौर पर सामने आया था। उस समय गुजरात पुलिस ने 1364 किलोग्राम इफेड्रिन जब्त किया था।
इफेड्रिन का पार्टी मादक पदार्थ मेथमफेटामाइन तैयार करने में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल होता है। अधिकारियों के अनुसार किशोरसिंह को एटीएस की एक टीम ने राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चंबल क्षेत्र से पकडा।
पुलिस अधीक्षक एटीएस हिमांशु शुक्ला ने कहा, ‘‘एटीएस की एक टीम ने किशोरसिंह को आज सुबह राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चंबल क्षेत्र से पकडा।
वह वहां कुछ समय से छुपा हुआ था। हमारे द्वारा मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड करने और उसमें उसकी संलिप्तता का पता लगाये जाने के बाद से वह फरार था।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal