“जनसुराज नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना पुलिस ने FIR दर्ज की। BPSC अभ्यर्थियों को उकसाने और सड़क पर आंदोलन कराने के आरोप। जानें पूरा मामला।”
पटना। जनसुराज के नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पटना पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि प्रशांत किशोर ने BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) के अभ्यर्थियों को उकसाकर सड़क पर आंदोलन करने और हंगामा कराने का काम किया।
पुलिस के अनुसार, छात्र संसद के आयोजन के दौरान अभ्यर्थियों को सरकार के खिलाफ भड़काने और प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया। इस मामले में प्रशांत किशोर के साथ 19 अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है।
BPSC अभ्यर्थियों की समस्या उठाने के नाम पर किए गए इस आयोजन ने सियासी माहौल गरमा दिया है। PK ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह केवल छात्रों की आवाज उठाने का काम कर रहे थे। वहीं, पटना पुलिस ने साफ किया है कि यह कदम कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
यह मामला राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ रहा है। सत्तारूढ़ दल ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया, जबकि विपक्ष ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल