Monday , December 30 2024
प्रशांत किशोर, जनसुराज, BPSC अभ्यर्थी, पटना पुलिस FIR, छात्र संसद विवाद, बिहार राजनीति, PK आंदोलन, Prashant Kishor, Jan Suraaj, BPSC Candidates, Patna Police FIR, Student Parliament Controversy, Bihar Politics, PK Protest, प्रशांत किशोर FIR, BPSC आंदोलन, छात्र संसद पटना, जनसुराज नेता विवाद, बिहार सियासी घटनाक्रम, Prashant Kishor FIR, BPSC Protest, Student Parliament Patna, Jan Suraaj Leader Controversy, Bihar Political Updates, #PrashantKishor, #BPSCProtest, #JanSuraaj, #BiharPolitics, #StudentParliament,
जनसुराज नेता प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर समेत 19 लोगों पर FIR, BPSC मुद्दे पर सियासी तकरार

पटना। जनसुराज के नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पटना पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि प्रशांत किशोर ने BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) के अभ्यर्थियों को उकसाकर सड़क पर आंदोलन करने और हंगामा कराने का काम किया।

पुलिस के अनुसार, छात्र संसद के आयोजन के दौरान अभ्यर्थियों को सरकार के खिलाफ भड़काने और प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया। इस मामले में प्रशांत किशोर के साथ 19 अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है।

BPSC अभ्यर्थियों की समस्या उठाने के नाम पर किए गए इस आयोजन ने सियासी माहौल गरमा दिया है। PK ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह केवल छात्रों की आवाज उठाने का काम कर रहे थे। वहीं, पटना पुलिस ने साफ किया है कि यह कदम कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

यह मामला राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ रहा है। सत्तारूढ़ दल ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया, जबकि विपक्ष ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com