Friday , January 3 2025
#संभल_हिंसा #जामा_मस्जिद, #सपा_मदद #अखिलेश_यादव, #यूपी_हिंसा, #SambhalViolence, #SPDelegation, #AkhileshYadav, #JamaMasjidIncident, #UPPolitics, संभल हिंसा पर सपा की मदद, जामा मस्जिद गोलीकांड चेक वितरण, अखिलेश यादव ₹5 लाख सहायता, यूपी हिंसा पर सपा का कदम, SP helps Sambhal victims, Jama Masjid shooting aid, Akhilesh Yadav ₹5 lakh announcement, SP delegation visits Sambhal families, संभल हिंसा, जामा मस्जिद गोलीकांड, सपा प्रतिनिधिमंडल, अखिलेश यादव, ₹5 लाख सहायता, संभल पीड़ित परिवार, यूपी हिंसा, Sambhal violence, Jama Masjid shooting, SP delegation, Akhilesh Yadav, ₹5 lakh assistance, Sambhal victims' families, UP violence,
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

“संभल हिंसा: सपा ने मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की मदद का ऐलान”

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 25 नवंबर को जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा और पुलिस गोलीबारी में मारे गए युवकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पीड़ित परिवारों से मिलेगा।

सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता का वादा किया था। आज यह सहायता राशि चेक के रूप में सौंप दी जाएगी।”

सपा के इस प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यह दल न केवल आर्थिक सहायता देगा, बल्कि पीड़ित परिवारों की समस्याएं और मांगें भी सुनेगा। सपा ने हिंसा में मारे गए युवकों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।

25 नवंबर को जामा मस्जिद इलाके में सांप्रदायिक तनाव के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान पुलिस फायरिंग में दो युवकों की मौत हो गई थी। घटना के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई थी।

भाजपा ने सपा के कदम को “राजनीतिक दिखावा” करार दिया, जबकि कांग्रेस ने सपा के इस प्रयास की सराहना की। वहीं, सपा ने भाजपा सरकार पर हिंसा रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com