शिमला। राजधानी शिमला में नाबालिग के साथ पड़ोसी युवक ने उसके कमरे में घुसकर दुष्कर्म किया है। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: विधायक निवास में यह क्या हुआ…? सुरक्षा पर बड़े सवाल
पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की शिमला में अकेली रह रही थी। भाई के अनुसार उन्हें किसी ने शिमला से फोन करके बताया कि पड़ोस में रहने वाला मोनू नामक एक लड़का सुबह करीब चार बजे बाथरूम की खिड़की से उसकी बहन के कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।आरोप है कि आरोपित युवक ने उसका वीडियो भी बनाया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी बहन उससे काफी डरी सहमी है।
पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ थाना पूर्व में बीएनएस की धारा 64(1), 333, 351(3) और धारा-4 पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal