Wednesday , February 19 2025
मणिपुर में हिंसा

मणिपुर में हिंसा की आग: बीजेपी विधायकों के घरों पर हमले, तोड़फोड़ और आगजनी

मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भीड़ ने बीजेपी विधायकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

ताजा घटना में भीड़ ने तेरा सपम लीकाई में भाजपा विधायक सपम कुंजाकेसोर (केबा) के घर पर हमला कर दिया। उनके आवास में तोड़फोड़ की गई और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

सिर्फ सपम कुंजाकेसोर ही नहीं, कीसमथोंग विधायक सपम निशिकांत और सागोलबंद विधायक आरके इमो के घरों पर भी भीड़ ने धावा बोल दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि मुख्यमंत्री आवास के आसपास का इलाका खाली करवाना पड़ा।

सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि मणिपुर में लगातार हो रही इस हिंसा पर सरकार का नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा है। विधायकों के घरों पर हो रहे ये हमले राज्य में तनाव को और बढ़ा सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com