गोंडा। जिले के बेलसर गांव में सोमवार दोपहर अवैध रूप से पटाखे बनाते समय हुए जोरदार विस्फोट में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना भीषण था कि मकान की दीवार ढह गई और आसपास के कई मकानों में दरारें आ गईं। मृतकों की पहचान इसहाक (30) और आकाश (15) के रूप में हुई है। घायलों में आयुब (20), छोटू (16), तूफान (17) और कृष्ण कुमार (17) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट से पूरा गांव दहल गया। धमाके के बाद लोग चीखते-चिल्लाते दिखे और आसपास के मकानों में पटाखे के टुकड़े बिखर गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अवैध रूप से बन रहे थे पटाखे
पुलिस के अनुसार, जिस मकान में यह हादसा हुआ, वह गांव के फारूख का है, जो अपने परिवार सहित मुंबई में रहता है। स्थानीय लोग बाउंड्री वॉल फांदकर मकान में अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा घायलों को तत्काल इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है, जबकि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर एसडीएम और स्थानीय विधायक भी मौजूद हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “धमाका इतना जोरदार था कि पूरा गांव हिल गया। पटाखे दूर-दूर तक बिखर गए और एक-एक कर लगातार विस्फोट होते रहे। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों को मलबे से निकालते वक्त चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।”
प्रशासनिक कदम
प्रशासन ने घटना स्थल की घेराबंदी कर दी है और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं और किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
also read :दिल्ली हिंसा मामलाः उमर खालिद की जमानत का फैसला 25 नवंबर को
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal