सुलतानपुर । बारात में डीजे डांस को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुलतानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात हुई, जब शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस विवाद में गोविन्द सोनकर नाम के एक व्यक्ति ने उत्तम यादव नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
also read :दिल्ली हिंसा मामलाः उमर खालिद की जमानत का फैसला 25 नवंबर को
उत्तम यादव को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर किया गया। दुर्भाग्य से, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपित गोविन्द सोनकर की गिरफ्तारी के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal