उधमपुर जिले के रहमबल इलाके में रविवार सुबह काली माता मंदिर के पास पुलिस वैन में हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आपसी झगड़े के बाद पुलिसकर्मियों ने आपस में गोलीबारी की, जिससे दोनों की मौत हुई।
एसएसपी उधमपुर, आमोद नागपुरे ने कहा, “घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई। शुरुआती जांच के अनुसार, पुलिस वाहन में सवार तीनों कर्मियों के बीच किसी विवाद के चलते गोलीबारी हुई। इसमें एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए आगे की जांच जारी है।”
इस मामले में पुलिस विभाग ने सुरक्षा इंतजाम और जांच के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा और जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।