Friday , December 13 2024
सुरक्षा बल

मणिपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपहरण की कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता से उग्रवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इंफाल के थंगल बाजार इलाके में अपहरण की कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

इस कार्रवाई में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबांगनगांबा) से जुड़े उग्रवादी तेनसुबाम बंगकिम को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उग्रवादी के पास से 9 एमएम पिस्तौल, सात कारतूस और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, यह संगठन मणिपुर में हिंसा भड़काने की साजिश रच रहा था।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के एल जंगनोमफाई इलाके में तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। इनमें एक स्नाइपर राइफल, तीन पिस्तौल, एक .303 बोल्ट एक्शन राइफल, पांच हथगोले, पांच स्टारडाइन 90 विस्फोटक, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कई कारतूस, दंगा-रोधी गोले और एक रेडियो सेट शामिल हैं।

अवैध अफीम की खेती पर कार्रवाई

उखरुल जिले के खमासोन रेंज में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया। करीब 30 एकड़ में फैली इस खेती के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक एयर गन और दो चाकू भी बरामद हुए हैं।

पिछली घटनाओं से जुड़ी हिंसा

गौरतलब है कि बीते दिनों मणिपुर में एक शरणार्थी कैंप से तीन महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी। अब एक बार फिर उग्रवादी मणिपुर में अशांति फैलाने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनकी योजना असफल हो गई।

मणिपुर पुलिस ने कहा कि राज्य में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर ज्यादा जानकारी देने से परहेज किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com