देवरिया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, श्री डॉ. के.एस. प्रताप एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, श्री आनंद कुलकर्णी ने पुलिस अधीक्षक देवरिया, श्री संकल्प शर्मा के साथ मिलकर आगामी त्यौहारों जैसे धनतेरस, दीवाली और छठ पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए फ्लैग मार्च किया।
Read it Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
यह फ्लैग मार्च थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सुभाष चौक, मालवीय रोड और नगर पालिका रोड से होते हुए कोऑपरेटिव चौराहे तक निकाला गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया उत्तरी, दीपेन्द्र नाथ चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, अंशुमान श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, दिलीप कुमार सिंह तथा भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य स्थानीय जनता को यह संदेश देना था कि पुलिस प्रशासन आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के लिए तत्पर है और शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की कि वे त्यौहारों को मिलजुलकर मनाएं और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहें।
पुलिस प्रशासन की यह पहल त्यौहारों के दौरान स्थानीय समुदाय में विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal