लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कोहरे से सीतापुर रोड पर एक के बाद एक आठ वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी तेज भी कि दर्जन भर लोग बुरी तरह से चोटिल हो गए।
घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें ट्रामा रेफर किया गया है, जबकि कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार कराकर भेज दिया गया।
मंगलवार सुबह सीतापुर की तरफ से ट्रक आ रहा था। सुबह लगभग 6 बजे बीकेटी के दिगोई गांव के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ट्रक में दाहिनी तरफ से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पुलिस को 100 नंबर सूचना दी गई, लेकिन जब तक पुलिस आती तब तक 6 अन्य वाहन भी कोहरे की वजह से चपेट में आ गए।
दरअसल हुआ यूं कि बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद 20 मिनट के अंतराल में सीतापुर की ही तरफ से आ रही एक और रोडवेज बस, दो टाटा मैजिक, दो ओमनी गाड़ियां और एक मोटरसाइकिल भी आकर रास्ते में खड़े ट्रक और बस से टकरा गई।
इस भीषण हादसे में दर्जन भर लोग चोटिल हो गए, जिनमें बस में बैठे कंचन कुमार(30)जावेद(32)और चंद्रशेखर(35)गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने मामूली चोटिल हुए लोगों का निकट के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया, जबकि गंभीर घायल हुए तीनो को ट्रामा रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल कंचन कुमार, जावेद और चंद्रशेखर गोमतीनगर निवासी बताये जा रहे हैं।
डॉयल 100 की लापरवाही से भिड़े वाहन
बीकेटी मंगलवार सुबह हुए हादसे ने डायल 100 की मुस्तैदी की पोल खोल दी। ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर के तुरंत बाद 100 नंबर सूचना दी गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची जिसका नतीजा यह हुआ कि 6 अन्य वाहन भी पीछे से आकर टकरा गए। वही 8 वाहनों की टक्कर के बाद भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में पौन घंटे लग गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal