लखनऊ। सर्दी के साथ पड़ रहे घने कोहरे से 25 से अधिक ट्रेनें अपने नियत समय से लेट चल रही हैं। वहीं, जम्मूतवी और दिल्ली की ओर से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान हैं।
लखनऊ मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि लखनऊ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहर कोहरे की जद में हैं, जिससे पंजाब मेल एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, डुप्लीकेट पंजाब सहित 25 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि दृश्यता बहुत कम है इसलिए लम्बी दूरी के साथ लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।अधिकारियों के मुताबिक, जम्मूतवी और देश की राजधानी दिल्ली से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं लखनऊ मंडल से भी कई ट्रेनें देरी से संचालित हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति 110 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई, जबकि ब्रांच लाइनों में ट्रेनें 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलायी जा रही है।
नियत समय से देरी से चलने वाली ट्रेनों में (15098) अमरनाथ एक्सप्रेस, (12876) नीलांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, (13238) कोटा पटना एक्सप्रेस, (13152) कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, (13308) गंगा सतलुज एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, (14116) हरिद्वार एक्सप्रेस, (15909 )अवध असाम एक्सप्रेस, (15652) लोहित एक्सप्रेस, (13049) हावड़ा से अमृतसर मेल, (13152) कोलकाता एक्सप्रेस, (15668) कामाख्या गांधी धाम एक्सप्रेस, (15910) लालगढ़ से तिनसुकिया एक्सप्रेस, (14007) सद्भावना एक्सप्रेस, (13009) दून एक्सप्रेस, (14124 ) कानपुर-प्रतापगढ़ इंटर सिटी, (15653) अमरनाथ एक्सप्रेस, (12392) श्रमजीवी सुपरफास्ट, (14511) नौचंदी एक्सप्रेस एवं अर्चना एक्सप्रेस के साथ कई लोकल ट्रेनें शामिल हैं।