नई दिल्ली । घने कोहरे और खराब मौसम के चलते शुक्रवार को राजधानी,शताब्दी, दुरंतो, गरीब रथ सहित 52 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलम्ब से चलीं, वहीं 13 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। इसी तरह शनिवार की भी 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने यहां बताया कि घने कोहरे के कारण शुक्रवार को रोहतक-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, कानपुर-शताब्दी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस की अप एडं डाउन सेवाएं और दिल्ली आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, फजलिका एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस रद्द की गई हैं। इसी प्रकार शनिवार को राजधानी दिल्ली से चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस के सेवाएं भी निरस्त कर दी गई हैं।
घने कोहरे के चलते नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार से चलने वाली राजधानी,शताब्दी, दुरंतो, गरीब रथ सहित 52 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चल रही हैं। ज्यादातर ट्रेनें 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं।
बयान के अनुसार अपने निर्धारित समय से विलंब से चलने वाली ट्रेनों में सियालदह राजधानी, हावड़ा राजधानी, राजेंद्र नगर राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, मुम्बई राजधानी, लखनऊ शताब्दी, कालका शताब्दी (12011), अमृतसर शताब्दी (12029), अमृतसर शताब्दी (12013), कालका शताब्दी (12005), उड़ीसा एस के एक्सप्रेस, नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, महाबोधी एक्सप्रेस, फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,बिहार संपर्क क्रांति, जबलपुर एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति, रीवा एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, झारखंड एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, शिव गंगा एक्सप्रेस, आनंद विहार- लखनऊ (पूर्वोत्तर) डबल डेकर एक्सप्रेस, आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन, जी.टी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, महा कौशल एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस, कोटा जन शताब्दी एक्सप्रेस, सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस शामिल हैं।