Sunday , January 5 2025
लखनऊ कोहरे का असर, ट्रेन सेवाएं प्रभावित, फ्लाइट कैंसिलेशन लखनऊ, Lucknow fog updates, Flight delays due to fog, Train delays in Lucknow, Shatabdi train late news, Fog affecting transportation India, Lucknow airport flight updates, Cold weather flight delays India, लखनऊ कोहरा विमान सेवा, ट्रेन लेट लखनऊ, कोहरे में कैंसिल फ्लाइट, Lucknow flight cancellations, Fog affecting flights India, शताब्दी ट्रेन 6 घंटे लेट, लखनऊ एयरपोर्ट फ्लाइट स्थिति, Fog delay trains and flights, Winter travel delays India, Lucknow transportation updates,
प्लेन और ट्रेन सेवाएं बाधित

लखनऊ में कोहरे का कहर: विमान और ट्रेन सेवाएं प्रभावित, यात्री हुए परेशान

लखनऊ। उत्तर भारत में ठंड के साथ घने कोहरे का कहर जारी है, जिसका सीधा असर लखनऊ में विमान और ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है। सोमवार को तीन फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइटें शामिल थीं। इस कारण यात्री भारी परेशानी में रहे।

फ्लाइट सेवाओं पर असर

लखनऊ एयरपोर्ट पर 40 से अधिक फ्लाइटों पर कोहरे का असर रहा। कई फ्लाइट्स को देरी से संचालित किया गया, जबकि तीन को पूरी तरह रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से समय-समय पर अपडेट लेने की अपील की है।

ट्रेन सेवाओं पर असर

कोहरे का असर ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा। लखनऊ आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा गोमती एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस भी घंटों देर से चल रही हैं। कोहरे की वजह से हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं।

यात्रियों की परेशानी

फ्लाइट्स और ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को ठंड में प्लेटफॉर्म और एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।

ट्रेन सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए रेलवे ने कोहरे में चलने वाली ट्रेनों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। वहीं, एयरलाइन कंपनियां मौसम में सुधार का इंतजार कर रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com