Sunday , January 5 2025
शिक्षामित्र मानदेय वृद्धि, यूपी सरकार का निर्णय, शिक्षामित्र 20,000 मानदेय, Yogi government salary hike, Uttar Pradesh salary update, Contract employees pay increase, Teacher assistants UP, UP government cabinet decision, Financial benefits UP employees, शिक्षा कर्मी मानदेय खबर, योगी सरकार मानदेय वृद्धि, शिक्षामित्र को 20,000 मिलेगा, संविदा कर्मी सैलरी अपडेट, UP salary hike for teachers, Contract workers pay hike UP, Teacher assistants salary news, UP government employee updates, UP cabinet decision on pay hike, शिक्षा कर्मी लाभ योजना, मानदेय वृद्धि का विवरण,
8 लाख कर्मियों के मानदेय बढ़ोत्तरी की संभावना

यूपी: शिक्षामित्र समेत 8 लाख कर्मियों का बढ़ेगा मानदेय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 8 लाख शिक्षामित्रों और संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने इनके मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। अब इसका अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।

मानदेय में कितनी वृद्धि होगी?
प्रस्ताव के अनुसार, शिक्षामित्रों और अन्य संविदा कर्मियों का मानदेय 17,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये तक किया जाएगा। यह वृद्धि लंबे समय से लंबित मांगों को देखते हुए की जा रही है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इसे कैबिनेट में लाने की तैयारी है।

8 लाख कर्मियों को मिलेगा लाभ
इस फैसले से शिक्षामित्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संविदा कर्मी और अन्य अस्थायी कर्मचारियों को लाभ होगा। सरकार का कहना है कि यह कदम कर्मियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उनकी मेहनत का सम्मान करने के लिए उठाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हमेशा कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील रही है। यह निर्णय उनकी कठिनाइयों को समझते हुए लिया गया है।

यह प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा। पास होने के बाद इसे वित्तीय वर्ष 2025 से लागू किया जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com