सीकर । जिला मुख्यालय के नवलगढ़ रेलवे फाटक के रेलवे पुल के नीचे दीपावली की पूर्व रात्रि को युवक के अर्धनग्न लाश मिलने के मामले में सदर थाना पुलिस सीकर ने रहस्योदघाटन कर दिया है।
थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि पुल के पास रह रहे खानाबदोश लोगों ने महज 1300 रूपये के लिए उक्त युवक की हत्या कर उसकी अर्धनग्न लाश को साठ फीट तक घसीट कर पुल के नीचे डाल दिया ।
उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन तडक़े एक शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने जांच प्रारंभ किया।इसमें एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने युवक की हत्या लूट के इरादे से करने की बात स्वीकार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि युवक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।