Wednesday , September 18 2024
लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने की ईंट और अंगूठी बरामद

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिला संदिग्ध बैग में 1 किलो सोने की एक ईट

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता। बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट एफडी 146 के यात्रियों के सामान की नियमित जांच के दौरान बेसमेंट क्षेत्र में चेक-इन बैगेज की स्कैनिंग के दौरान कुछ संदिग्ध वस्तुएं होने पर एक बैग को क्रॉस मार्क किया गया।

कस्टम अधिकारियों ने बैगेज बेल्ट नंबर 02 के पीछे, अराइवल हॉल में हेल्प डेस्क के बगल वाली सीट बेंच पर पड़ा एक भूरे रंग का छोटा बैग बरामद किया।

उस बैग को अंदर ले जाया गया और जांच की गई जिसमें एक सोने की ईंट जिसका वजन 1 किलो था और एक सोने की अंगूठी जिसका वजन 3.750 ग्राम था, उसे बरामद कर लिया गया। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इसको को जब्त कर लिया। उक्त बैग को अंदर ले जाया गया और जांच की गई।

उस घटना में आरोपी लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यरत सिक्योरिटी सुपरवाइजर और एक अन्य स्टाफ डीआरआई की टीम द्वारा पकड़ा गया। कस्टम विभाग लगातार सोना तस्करों के गिरोह के मुखिया को पकड़ने की कवायद में लगे हैं।

YOU MAY ALSO READ: भारतीय लेखक अमिताव घोष ब्रिटिश अकादमी बुक प्राइज की रेस में शामिल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com