मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 सितंबर से 29 नवंबर के बीच किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से प्रत्येक बुधवार को और 05735 अमृतसर से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी दोनों ट्रेन कल 11-11 फेरे लगाएगी। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से रात्रि 9 बजे चलेगी जो दो दिन बाद शुक्रवार को सुबह 9ः45 पर अमृतसर पहुंचेगी।
वहीं 20 सितंबर से 29 नवंबर के बीच ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 1ः25 पर चलेगी जो शनिवार को रात्रि 11ः45 पर कटिहार पहुंचेगी।
YOU MAY ALSO READ: लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिला संदिग्ध बैग में 1 किलो सोने की एक ईट
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal