Saturday , January 11 2025

राजद के पूर्व मंत्री का बेटा शराब के साथ गिरफ्तार

 

wainपटना। राष्ट्रीय जनता दल  के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद के बेटे को शराब की 12 बोतलों के साथ पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना शुक्रवार के दोपहर की है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित विद्यासागर निषाद के घर से उसे गिरफ्तार किया है। विद्यासागर निषाद के बेटे का नाम लखन निषाद बताया जा रहा है ।

फिलहाल लखन निषाद से जक्कनपुर थाने में पूछताछ चल रही है। इसके पहले भी मिली थी सूचना । पुलिस के अनुसार लखन निषाद के पास शराब होने की सूचना पुलिस को पहले भी कई दफे मिली थी ।

जब तक पुलिस पहुंचती, लखन निषाद शराब को कहीं और शिफ्ट करा देता था l आखिरकर, शुक्रवार को मिली सूचना को आधार बनाकर जक्कनपुर थाने की टीम जब लखन निषाद के घर पहुंची तो शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस उनसे ये जानने की कोशिश भी कर रही है कि लखन निषाद के पास शराब की खेपें कैसे पहुंचती हैं । 

बताते चले कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद से प्रदेश और राजधानी के कई इलाकों से पुलिस ने कई प्रतिष्ठित लोगों के यहां से शराब की खेप और अवैध शराब जब्त की है। इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जो संवैधानिक पदों पर रहते हुए भी अवैध शराब के साथ पकड़े गए हैं ।

विदित हो किन लखन निषाद हैं जो पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व राज्य सभा सदस्य विद्यासागर निषाद का बड़ा बेटा और गोगरी जमालपुर नगर पंचायत की चेयरमैन रंजीता कुमारी निषाद के पति लखन निषाद हैं, जो पटना में शराब के साथ धराये हैं ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com