नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने बताया कि नोटबंदी के निर्णय के बाद राज्य की जनता ने वह पैसा बाहर निकाला है जो बचाकर घरों में रखा था। इस निर्णय से पहले राज्य की तिजोरी भी खाली ही थी।
इतना ही नहीं राज्य की विभिन्न महानगरपालिका व नगरपालिका तथा स्थानीय निकाय के कर लोगों ने प्रलंबित रखे थे, लेकिन इस निर्णय के बाद लोगों ने हजार व पांच सौ रुपए के नोट निकाले और हर तरह के प्रलंबित करों का भुगतान भी किया है। इस निर्णय की वजह से राज्य के अन्य विभागों में अच्छी वसूली हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह मंगलवार को रात आठ बजे हजार व पांच सौ रुपए चलन से बंद किए जाने की घोषणा की थी , इसके बाद राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए इस रकम को वसूले जाने के लिए सरकारी विभागों के काउंटर शुरु किए थे। वित्त मंत्री ने बताया कि इस निर्णय का लाभ सरकार को हुआ है।