Tuesday , April 30 2024

मैरीकॉम ने पीएम मोदी का किया सपोर्ट, कहा कालेधन के खिलाफ लड़ाई में हूं उनके साथ

%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%aaनई दिल्ली। सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश भर में हड़कंप मच गई है।कई सेलिब्रिटियों ने भी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। इस लिस्ट में अब मैरीकॉम का नाम भी जुड़ गया है।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और राज्य सभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है।

महिला मुक्केबाज ने कहा, ‘काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं प्रधानमंत्री की इस लड़ाई में उनके साथ हूं। इससे देश में काला धन का प्रवाह और भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलेगी।’

यह पूछने पर कि लोगों को एटीएम और बैंकों की लाइनों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मैरीकॉम ने कहा, ‘हां, लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह कुछ समय की बात है। इससे लोगों को पता चलेगा कि किस तरह से परिस्थितियों का सामना किया जाता है।’

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com