हरदोई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरदोई जनपद के मल्लावां और माधोगंज विकास खंडों में बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। गंगा एक्सप्रेस वे निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री हसनपुर गोपाल के निकट बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे। वहां से कुछ दूरी तक पैदल चलकर उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद कार से लगभग 5 किलोमीटर तक गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
Read it also : महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो टीमों का जागरूकता अभियान तेज
गंगा एक्सप्रेस वे निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री शाहजहांपुर के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हो गए। निरीक्षण के अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल समेत कई विधायक और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना को उत्तर प्रदेश के विकास की रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना आर्थिक और सामाजिक प्रगति का नया द्वार खोलेगी।
जन प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि स्थानीय स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके।