Friday , January 3 2025
गैस सिलेंडर ब्लास्ट, छतरपुर हादसा, 38 लोग झुलसे, बिजावर बस स्टैंड, पेटीज ठेला, गैस रिसाव, दमकल विभाग, मध्यप्रदेश हादसा, छतरपुर गैस ब्लास्ट, gas cylinder blast, 38 people injured, Chhatarpur accident, Bijawar bus stand blast, gas leakage, fire accident, Madhya Pradesh news, fire brigade action, छतरपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट, बिजावर बस स्टैंड हादसा, 38 घायल, गैस रिसाव ब्लास्ट, मध्यप्रदेश हादसा, पेटीज ठेले पर ब्लास्ट, दमकल टीम छतरपुर, Chhatarpur gas cylinder accident, Bijawar bus stand explosion, 38 injured in Chhatarpur, Madhya Pradesh gas leak incident, gas cylinder blast in MP, गैस सिलेंडर ब्लास्ट, छतरपुर हादसा, बिजावर बस स्टैंड, 38 लोग झुलसे, गैस रिसाव, दमकल विभाग, पेटीज ठेला, मध्यप्रदेश गैस सिलेंडर ब्लास्ट, gas cylinder explosion, Bijawar accident, Chhatarpur blast, fire brigade response, Madhya Pradesh fire incident, गैस सिलेंडर, छतरपुर, बिजावर, हादसा, गैस रिसाव, दमकल विभाग, 38 घायल, पेटीज ठेला, मध्यप्रदेश, fire explosion, gas leak incident, Bijawar accident, Madhya Pradesh news, gas cylinder blast, fire accident in MP,
गैस सिलेंडर ब्लास्ट, छतरपुर हादसा

छतरपुर के बिजावर बस स्टैंड पर गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 38 लोग गंभीर रूप से झुलसे

छतरपुर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर बस स्टैंड पर रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गैस सिलेंडर में रिसाव होने के बाद एक पेटीज ठेले पर ब्लास्ट हुआ, जिसमें 38 लोग झुलस गए। रविवार का बाजार होने के कारण बस स्टैंड पर अधिक भीड़ थी, और हादसा अचानक हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, साहू नामक एक व्यक्ति पेटीज का ठेला लगाए हुए था, जिसमें गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। सिलेंडर में गैस रिसाव होने लगा और फिर एक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे आसपास के लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन जल्दी कार्रवाई के चलते आग को फैलने से रोका जा सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड पर जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बाजार में अधिक भीड़ थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गैस सिलेंडर में रिसाव कैसे हुआ।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com