“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इलाज के लिए पैसा देगी। साथ ही उन्होंने मंदिर की गोशाला में गोसेवा की।”
गोरखपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी तो अस्पताल से इस्टीमेट मंगवा कर सरकार से मदद दिलाई जाएगी।
इस दौरान एक महिला ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई, जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे आश्वस्त करते हुए कहा, “पीजीआई लखनऊ से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी।” इसके अलावा, अन्य मरीजों को भी आवश्यक सहायता दी गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ: देश-विदेशों से आए श्रद्धालुओं का उत्साह, पहले दिन ही 60 लाख का स्नान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा और पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता से निपटा जाएगा। उन्होंने भूमि कब्जा और दबंगई से संबंधित मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दर्शन में आए बच्चों को भी मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट की।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। उन्होंने गोवंश को दुलारने के बाद गुड़ खिलाया और गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों को गोवश की देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal