“गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ के बैंक लूट मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे विपिन कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और 6830 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट और लूटकांड के आरोप में जेल भेजा।”
गाजीपुर। जिले के जमानिया कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे विपिन कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। विपिन कुमार वर्मा लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर लूटकांड में शामिल था। 23 दिसंबर को लखनऊ के चिनहट स्थित बैंक की दीवार में 2.5 फुट का छेद काटकर लुटेरों ने बैंक के 42 लॉकरों को तोड़कर लाखों रुपये की लूट की थी। इस लूटकांड में विपिन वर्मा और उसके साथी शामिल थे, जिनमें से एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।
यह भी पढ़ें : सिख गुरुओं की प्रेरणा से बढ़ेंगे तो काबुल-बांग्लादेश होने से बच पाएंगेः सीएम योगी
गाजीपुर पुलिस ने मदनपुरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान विपिन कुमार वर्मा को संदिग्ध पाया। जब पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी में एक तमंचा, एक कारतूस और 6830 रुपये नगद बरामद हुए। कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे लूटकांड और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।