Friday , February 21 2025
6. गाजीपुर धोखाधड़ी मामला, जमीन धोखाधड़ी, फौजी धोखाधड़ी, गाजीपुर पुलिस जांच, धोखाधड़ी रेवतीपुर थाना, जमीन रजिस्ट्री धोखाधड़ी, गाजीपुर में मामला दर्ज, 65 लाख रुपये धोखाधड़ी, फौजी के बेटे का मुकदमा, पुलिस आरोपी की तलाश ,7. Ghazipur fraud case, land fraud, army fraud, Ghazipur police investigation, fraud Rewati Pur police, land registry fraud, case filed in Ghazipur, 65 lakh fraud, army son complaint, police searching for accused ,
लाखों की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज

गाजीपुर: 65 लाख हड़पे, फिर दी जान से मारने की धमकी, जानें मामला?

गाजीपुर। जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक फौजी के बेटे ने दो युवकों के खिलाफ 65 लाख रुपये लेकर जमीन रजिस्ट्री न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित कृष्णानंद ठाकुर का आरोप है कि 2018 में उनके घर पर टाइल्स लगाने वाले बबलू प्रजापति और उसके साथी अनिल सिंह ने उन्हें जमीन दिलवाने का वादा किया था। इसके बाद दोनों ने कई किश्तों में कुल 65 लाख रुपये नगद और ऑनलाइन ले लिए। हालांकि, जब काफी समय बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई, तो पीड़ित ने दोनों से पैसे वापस मांगने की कोशिश की। इस पर आरोपितों ने न केवल टालमटोल किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

कृष्णानंद ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता के मानसिक सदमे के कारण कुछ दिनों पहले मौत हो गई। मामले में रेवतीपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन जैसे ही उन्हें इस मुकदमे की जानकारी हुई, दोनों आरोपी भूमिगत हो गए। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com