“गाजीपुर में एक फौजी के बेटे ने 65 लाख रुपये लेकर जमीन रजिस्ट्री न करने के मामले में दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपितों की तलाश जारी है।”
गाजीपुर। जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक फौजी के बेटे ने दो युवकों के खिलाफ 65 लाख रुपये लेकर जमीन रजिस्ट्री न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित कृष्णानंद ठाकुर का आरोप है कि 2018 में उनके घर पर टाइल्स लगाने वाले बबलू प्रजापति और उसके साथी अनिल सिंह ने उन्हें जमीन दिलवाने का वादा किया था। इसके बाद दोनों ने कई किश्तों में कुल 65 लाख रुपये नगद और ऑनलाइन ले लिए। हालांकि, जब काफी समय बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई, तो पीड़ित ने दोनों से पैसे वापस मांगने की कोशिश की। इस पर आरोपितों ने न केवल टालमटोल किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें: गाजीपुर: बैंक के लुटेरे को पुलिस ने दबोचा
कृष्णानंद ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता के मानसिक सदमे के कारण कुछ दिनों पहले मौत हो गई। मामले में रेवतीपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन जैसे ही उन्हें इस मुकदमे की जानकारी हुई, दोनों आरोपी भूमिगत हो गए। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।