नई दिल्ली। विक्रेताओं की कम मांग और वायदा कारोबार में कमजोरी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये गिरकर 11 माह के निम्न स्तर 27,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के कारण चांदी भी 210 रुपये कमजोर होकर 38,600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
गिन्नी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 23,900 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 210 रुपये की गिरावट के साथ 38,600 रुपये प्रति किलो रह गई।
चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 460 रुपये की गिरावट के साथ 38,465 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। दूसरी ओर छिटपुट सौदों के बीच चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपये और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे।